बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बुधवार को यहां मेजबान बेंगलुरू एफसी को 3-2 से मात दी।
ओडिशा एफसी के ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 29वें व 38वें मिनट में दो गोल (दोनों पेनल्टी किक पर) जबकि जैरी माविहिंगथांगा ने 50वें मिनट में एक गोल किया।
मौरिसियो को दो गोल करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
बेंगलुरु एफसी को एडगर मेंडेज ने 10वें जबकि दिग्गज सुनील छेत्री ने 13वें मिनट में गोलकर 2-0 से आगे कर दिया था लेकिन टीम इस बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी।
बेंगलुरू एफसी को मैच के 27वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि एलेक्जेंडर जोवानोविच ने मौरिसियो को गिराकर फाउल कर दिया। रेफरी ने इसके बाद जोवानोविच को रेड कार्ड दिखा दिया।
इस हार के बाद बेंगलुरू एफसी 17 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और पांच हार से 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। ओडिशा एफसी 17 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में सातवें से छठे स्थान पर गई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता