भुवनेश्वर, एक दिसंबर (भाषा) ओडिशा एफसी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में बेंगलुरू एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।
ओडिशा एफसी के लिए डिएगो मौरिसियो ने 45+3वें और 60वें मिनट में दो गोल दागे। दो अन्य गोल जेरी मावविहमिंगथांगा ने 10वें और मुर्ताडा फाल ने 27वें मिनट में किये।
बेंगलुरु एफसी के लिए सुनील छेत्री ने 52वें मिनट और एडगर मेंडेज ने 88वें मिनट में गोल किया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर