ODI Match in Raipur Chhattisgarh

ODI Match in Raipur Chhattisgarh: रायपुर में खेला जाएगा वनडे इंटरनेशनल मैच, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

ODI Match in Raipur Chhattisgarh: रायपुर में खेला जाएगा वनडे इंटरनेशनल मैच, भारत और वेस्टइंडिज के बीच होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 01:10 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 11:33 am IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      रायपुर: ODI Match in Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आगामी दिनों में इंटरनेशनल मैच आयोजित करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यहां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। बता दें कि इससे पहले एक ही इंटरनेशनल वनडे मैच रायपुर में खेला गया है, जो न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ था।

      Read More: Rape With Women In Mumbai: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने ऐंठे पैसे भी, अब पुलिस ने दर्ज किया आरोप

      ODI Match in Raipur Chhattisgarh राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।

      Read More: Bhopal News: DGP कैलाश मकवाना के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस, रात में CSP से लेकर आईजी, कमिश्नर ने किया थानों का निरीक्षण

      मिली जानकारी के अनुसार 12 साल बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है। इससे इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

      Read More: Mahasamund News: शिशुपाल पर्वत में मिला युवती का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान 

      बता दें कि भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। राजीव शुक्ला ने इसे लेकर कहा, “तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। लेकिन विशाखापत्तनम को उद्घाटन मैच की मेजबानी करनी है और अन्य वेन्यू गुवाहाटी, मुल्लानपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर हैं। फाइनल के लिए वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है।”

      Read More: Virat Kohli Fan in Ground Video: अर्धशतक जड़ते ही बेकाबू हुआ कोहली का फैन, सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचा मैदान में, दंडवत किया प्रणाम, विराट ने भी लगा लिया गले

      रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?

      रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।

      भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के अन्य मैच कब होंगे?

      पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

      भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच कब और कहां खेले जाएंगे?

      पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से मोहाली में और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

      क्या रायपुर में पहले भी इंटरनेशनल वनडे मैच हुआ है?

      हां, इससे पहले रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मैच खेला गया था।

      भारत कब महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा?

      भारत सितंबर 2025 में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा, हालांकि सटीक तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं।