एनएसडब्ल्यू ओपन गोल्फ: दीक्षा में 11वें और प्राणवी 14वें स्थान पर रही

एनएसडब्ल्यू ओपन गोल्फ: दीक्षा में 11वें और प्राणवी 14वें स्थान पर रही

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 05:57 PM IST

वोलोंगोंग (ऑस्ट्रेलिया) 23 मार्च (भाषा) दीक्षा डागर और प्रणवी उर्स ने आखिरी कुछ होल में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे यह दोनों भारतीय गोल्फर यहां फोर्ड महिला एनएसडब्ल्यू ओपन के शीर्ष-10 में जगह बनाने से चूक गईं।

दीक्षा और प्रणवी ने एक समान एक ओवर 72 का स्कोर करते हुए क्रमश: 11वें और 14वें स्थान पर रहीं। एक अन्य भारतीय अवनि प्रशांत ने भी 18वें होल पर ट्रिपल बोगी के साथ 36वें स्थान पर रही।

 आस्ट्रेलिया की मिमी रोड्स ने दूसरे और चौथे होल पर दो शुरुआती बर्डी के दम पर दो अंडर 69 के कार्ड के साथ कुल 17-अंडर स्कोर बनाकर लेडीज यूरोपियन टूर पर अपना पहला खिताब जीता।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता