एनआरएआई ने शिविर स्थगित किया, साइ ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दी | NRAI suspends camp, says Sai, 'approved in principle'

एनआरएआई ने शिविर स्थगित किया, साइ ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दी

एनआरएआई ने शिविर स्थगित किया, साइ ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 12:53 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ‘प्रशासनिक बाध्यता’ के कारण पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वैकल्पिक राष्ट्रीय शिविर को स्थगित कर दिया जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शुक्रवार को ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दे दी थी।

दो महीने में यह दूसरी बार है जब राष्ट्रीय शिविर को स्थगित किया जा चुका है। पहली बार अगस्त में ऐसा हुआ जब एनआरएआई को कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा था।

निशानेबाजों को लिखे ईमेल में एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने लिखा, ‘‘प्रशासनिक बाध्यताओं के कारण पांच अक्टूबर 2020 से डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रस्तावित राइफल/पिस्टल कोचिंग शिविर स्थगित कर दिया गया। आगे नया सर्कुलर जारी किया जायेगा। असुविधा के लिये खेद है। ’’

शीर्ष पिस्टल निशानेबाज ने गुरूवार को पीटीआई से बात करते हुए एनआरएआई से मिले सर्कुलर की पुष्टि की।

हालांकि शुक्रवार को साइ ने विज्ञप्ति में कहा कि उसने कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिये कोचिंग शिविर को ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दे दी थी।

साइ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हालांकि कोविड-19 महामारी की मौजूदा असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए सभी शेयरधारकों के साथ विचार विमर्श करके शिविर के आयोजन के लिये काम किया जा रहा है। ’’

इसके मुताबिक, ‘‘सात दिन के मौजूदा पृथकवास नियम को देखते हुए, जब निशानेबाज/सहयोगी स्टाफ देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करेंगे तो शॉटगन के लिये 10 दिन का छोटा सा शिविर आयोजित करना समझदारी नहीं माना गया। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)