एनआरएआई ने पहली निशानेबाजी लीग की घोषणा की

एनआरएआई ने पहली निशानेबाजी लीग की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 03:42 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 03:42 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बुधवार को देश में खेल की पहली फ्रेंचाइजी आधारित लीग की घोषणा की जिसे ‘भारतीय निशानेबाजी लीग’ नाम दिया गया है।

एनआरएआई अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव के प्रस्ताव को राष्ट्रीय महासंघ की संचालन संस्था ने स्वीकृति दी।

खेल की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) से स्वीकृति मिलने के बाद इस लीग के लिए विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन का समय) तय की जाएगी।

लीग का पहला सत्र मार्च में होगा।

कलिकेश ने कहा, ‘‘हाल ही में पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन के बाद निशानेबाजी की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है और हमने सोचा कि यह लीग शुरू करने का सही समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि कैसे अच्छी तरह से संगठित फ्रेंचाइजी लीग ने ना केवल खेल को और भी लोकप्रिय बनाने में मदद की है बल्कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे उनके और उनके खिलाड़ियों के लिए नए दर्शक और राजस्व आया है।’’

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों ने पहली बार एक ही खेल में तीन पदक जीते।

भाषा सुधीर पंत

पंत