नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने म्यूनिख में 31 मई से 8 जून तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए मंगलवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
भारत विश्व कप में उन सभी 10 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा जो ओलंपिक में शामिल हैं। हाल में ओलंपिक चैंपियन ट्रायल्स में भाग लेने वाले निशानेबाजों ने एनआरएआई से विश्व कप में खेलने से छूट देने का आग्रह किया था लेकिन राष्ट्रीय महासंघ ने उन्हें बाद में मना दिया।
एनआरएआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंहदेव ने टीम की रवानगी से पहले कहा,‘‘कुछ निशानेबाजों के मन में कार्यक्रम को लेकर सवाल थे लेकिन हमने उन सभी से बात की तथा उन्हें विश्व कप और उसके बाद फ्रांस में लगने वाले शिविर के महत्व के बारे में समझाया।’’
भारतीय टीम विश्व कप में भाग लेने के बाद फ्रांस में शिविर में हिस्सा लेगी और फिर स्वदेश में दो सप्ताह का ब्रेक लेगी। टीम ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस रवाना होने से पहले भोपाल में आयोजित किए जाने वाले शिविर में भाग लेगी।
भाषा
पंत मोना
मोना