ब्रिस्बेन, चार जनवरी (एपी) ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी में लगे नोवाक जोकोविच को शनिवार को यहां ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रीली ओपेल्का से 7-6 (6), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।
जोकोविच साल का अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी 24 बार का ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। इनमें से 10 खिताब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीते हैं जो 12 जनवरी से मेलबर्न शुरू होगा।
सेमीफाइनल में ओपेल्का का मुकाबला जियोवानी मपेत्शी पेरिकार्ड से होगा, जिन्होंने जैकब मेन्सिक को 7-5, 7-6 (5) से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में जिरी लेहेका का मुकाबला ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।
लेहेका ने निकोलस जैरी को 6-4, 6-4 से हराया जबकि दिमित्रोव ने जॉर्डन थॉम्पसन के मैच के बीच से हट जाने के बाद अंतिम चार में जगह बनाई। उस समय दिमित्रोव 6-1, 2-1 से आगे चल रहे थे।
एपी पंत
पंत