पीठ की चोट के कारण नोर्किया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पीठ की चोट के कारण नोर्किया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 10:22 PM IST

जोहानिसबर्ग, 15 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया पीठ की चोट के कारण बुधवार को चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गये।

नोर्किया ने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें इस हफ्ते के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया था लेकिन सोमवार को हुए स्कैन से स्पष्ट हो गया कि वह 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट नहीं हो पायेंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया पीठ की चोट के कारण बेटवे एसए20 के बचे हुए मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गये हैं। ’’

टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा आगे की जाएगी।

भाषा नमिता

नमिता