गंभीर और रोहित के बीच कोई मतभेद नहीं : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

गंभीर और रोहित के बीच कोई मतभेद नहीं : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:35 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 12:35 AM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया।

शुक्ला ने वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का समर्थन भी किया।

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है और रोहित ने सीरीज के दौरान केवल 31 रन बनाए, जिस वजह से उन्हें सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुद को बाहर रखना पड़ा था।

रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच मतभेद हैं।

हालांकि, विराट कोहली सहित टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर भी मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं।

शुक्ला ने हार के बाद, टीम की आलोचना पर सवालों के जवाब में कहा, “यह पूरी तरह से गलत बयान है। चयन समिति के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।”

व्यापक रूप से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गंभीर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को या तो अच्छा प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था।

शुक्ला ने कहा, “यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है। वह कप्तान है। फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा है। जब उन्होंने (रोहित) देखा कि वह फॉर्म में नहीं है, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया।”

शुक्ला ने यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई समीक्षा बैठक पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की।’’

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष