एडुल्जी ने नीतू के आईसीसी हॉल ऑफ फेम पर कहा, आपसे ज्यादा हकदार कोई और नहीं हो सकता

एडुल्जी ने नीतू के आईसीसी हॉल ऑफ फेम पर कहा, आपसे ज्यादा हकदार कोई और नहीं हो सकता

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 08:21 PM IST

दुबई, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत की पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को बुधवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा कि इस सम्मान के लिए बायें हाथ की स्पिनर से ज्यादा हकदार कोई और नहीं लग रहा था।

इस तरह नीतू आईसीसी हॉल ऑफ फेम में डायना एडुल्जी के साथ शामिल हो गई हैं।

एडुल्जी ने डेविड को एक खुला पत्र लिखा जो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं। 68 वर्षीय एडुल्जी पिछले नवंबर में इसमें शामिल होने वाली पहली महिला थीं।

एडुल्जी ने आईसीसी द्वारा जारी पत्र में लिखा, ‘‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम के विशिष्ट क्लब में आपका स्वागत करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। अब तक मैं शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला रही हूं और मेरे साथ शामिल होने के लिए आपसे ज्यादा हकदार कोई नहीं है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि कल ही की बात है जब मैंने तुम्हें किशोरावस्था में नेट पर गेंदबाजी करते देखा था। मुझे तब पता था कि मुझे तुम्हें रेलवे में लाने की कोशिश करनी है और तुम भारत के लिए खेलोगी। तुम्हारी गेंदबाजी शैली और लय, तब भी देखने में अविश्वसनीय थी और इसने मुझे बहुत प्रभावित किया। इसने मुझे बताया कि तुम बड़ी उपलब्धियों के लिए तैयार हो और तुमने मेरी बात को सही साबित किया। ’’

एडुल्जी ने कहा, ‘‘मुझे तब भी पता था कि तुम रेलवे और भारत दोनों के लिए हमारी प्रमुख स्पिनर के रूप में मेरी जगह लोगी। हम दोनों बायें हाथ की स्पिनर थी इसलिए पिच पर साथ खेलने का हमारा समय बहुत कम था। लेकिन मेरे संन्यास लेने के बाद तुम्हें मेरी जगह लेते देखना सचमुच खुशी की बात थी। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर