खेल से बड़ा कोई नहीं लेकिन ‘वॉर्नी’ उसके बहुत करीब था : क्लार्क

खेल से बड़ा कोई नहीं लेकिन ‘वॉर्नी’ उसके बहुत करीब था : क्लार्क

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मेलबर्न, सात मार्च ( भाषा ) अपने सच्चे दोस्त शेन वॉर्न के निधन से स्तब्ध आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट को उसके माइकल जोर्डन की कमी खलेगी और वह ऐसे इंसान को खोने से दुखी है जो कठिन दौर में हमेशा उनके साथ खड़े रहे ।

क्लार्क और वॉर्न मैदान से भीतर और बाहर एक दूसरे के काफी करीब थे । क्लार्क ने अक्सर कहा है कि वॉर्न उन्हें सबसे बेहतर समझते थे और जीवन के हर पहलू में कठिन दौर में उनकी ताकत बन गए थे ।

वॉर्न का थाईलैंड में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था ।

क्लार्क ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ क्रिकेट हमेशा से आंकड़ों का खेल रहा है और वॉर्न के साथ मेरे रिश्ते को एक ही आंकड़ा स्पष्ट करता है ..23 ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वार्नी ने मुझसे आकर कहा था कि वह चाहता है कि वनडे क्रिकेट में उसकी जर्सी नंबर 23 मैं पहनूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसके लिये हमेशा उसका आभारी रहूंगा । यह सम्मान पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेगा । मुझे अपना जर्सी नंबर सौंपकर उसने साबित कर दिया था कि दूसरों से ज्यादा वह हमेशा मेरा साथ निभायेगा ।’’

क्लार्क ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि पहले ही दिन से वह मेरे साथ इतना खुला, उदार और प्यार करने वाला क्यो था लेकिन वह ऐसा ही था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे हर दुख में और कठिन दौर में वह मेरे साथ खड़ा था । यही वजह है कि उसके जाने से उबर पाना बहुत मुश्किल है ।’’

इससे पहले 2014 में क्लार्क ने अपने एक और करीबी दोस्त फिल ह्यूज को खो दिया था जिनकी एक घरेलू मैच में सिर पर बाउंसर लगने के बाद मौत हो गई थी ।

क्लार्क ने ह्यूज के जनाजे को कंधा दिया था और उसकी श्रृद्धांजलि सभा में मार्मिक भाषण भी दिया था ।

भाषा मोना

मोना