Nitish Reddy visits Tirupati Temple: तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे नीतीश कुमार रेड्डी, घुटनों के बल चढ़े सीढ़ियां, देखें वीडियो

Nitish Reddy visits Tirupati Temple: नीतीश तिरुपति पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान का दर्शन किया।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 03:58 PM IST

नई दिल्ली : Nitish Reddy visits Tirupati Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश तिरुपति पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान का दर्शन किया। इस वीडियो को नीतीश रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था। भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिली लेकिन रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू करने के बाद रेड्डी तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचे। तिरुपति बालाजी के मंदिर में रेड्डी ने नंगे पैर घुटनों के बल के सहारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें : Mine Blast at LOC: LOC के पास हुआ माइन ब्लास्ट, सेना के 6 जवान घायल, इलाज के ले जाया गया अस्पताल 

नीतीश कुमार रेड्डी को मिला इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका

Nitish Reddy visits Tirupati Temple: नीतीश को 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी-2-0 सीरीज मौका मिला है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है। बता दें कि वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में मौका मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 17 से 18 जनवरी को हो सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp