नई दिल्ली : Nitish Reddy visits Tirupati Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश तिरुपति पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान का दर्शन किया। इस वीडियो को नीतीश रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था। भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिली लेकिन रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू करने के बाद रेड्डी तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचे। तिरुपति बालाजी के मंदिर में रेड्डी ने नंगे पैर घुटनों के बल के सहारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए।
Indian cricketer Nitish Kumar Reddy climbs #Tirupati stairs on knees to seek divine blessings.
The cricketer had a successful outing in the recently concluded Australia tour pic.twitter.com/9L4h5vSueh
— Megh Updates
(@MeghUpdates) January 14, 2025
Nitish Reddy visits Tirupati Temple: नीतीश को 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी-2-0 सीरीज मौका मिला है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है। बता दें कि वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में मौका मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 17 से 18 जनवरी को हो सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है।