नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) निक्की प्रसाद 15 से 22 दिसंबर तक कुआलालंपुर में होने वाले जूनियर महिला एशिया कप के पहले टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई करेंगी।
सभी मैच बयूमास क्रिकेट ओवल में होंगे। सानिका चालके को उप कप्तान बनाया गया है जबकि गुजरात जाइंट्स की तेज गेंदबाज एमडी शबनम को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत अंडर-19 को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल हैं।
भारत प्रतियोगिता के पहले दिन 15 दिसंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा और उसके बाद 17 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी और सुपर चार की शीर्ष दो टीम 22 दिसंबर को फाइनल में खेलेंगी।
भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमालिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नंदना एस।
स्टैंडबाई: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता