IND vs NZ, 2nd Test, ऐजाज के ‘परफेक्ट 10’ के बाद न्यूजीलैंड की हालत खस्ता, 62 रन पर ढेर

New Zealand's condition after Aijaz's 'perfect 10', all out for 62 runs

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें

 

IND vs NZ, 2nd Test। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए। एजाज पटेल ने 10 विकेट झटके। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी टीम ने 62 रन पर ही सिमट गई।

पढ़ें- इस राज्य में बनेगा AK-203 राइफल, मोदी सरकार ने दी निर्माण को मंजूरी.. 300 मीटर दूर दुश्मन ढेर

न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 62 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया। उन्होंने काइल जेमिसन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन नहीं तो होटल और मॉल्स में प्रवेश नहीं, इस कलेक्टर ने दिया सख्त आदेश

न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। उन्होंने 20 रन के अंदर ही न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसी दौरान सिराज हैट्रिक से भी चूक गए।  मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पढ़ें- थाने से शराब के 578 कार्टून गायब, तबादला होने पर हुआ खुलासा, अब हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

न्यूजीलैंड की पहली पारी में काइल जेमिसन (17) और टॉम लाथम (10) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।