न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ दूसरे महिला एकदिवसीय में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला |

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ दूसरे महिला एकदिवसीय में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ दूसरे महिला एकदिवसीय में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

:   Modified Date:  October 27, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : October 27, 2024/1:28 pm IST

अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

चोट के कारण पहले मैच से बाहर रहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की एकादश में वापसी हुई है जबकि मेजबान टीम ने प्रिया मिश्रा को भी पदार्पण का मौका दिया है।

न्यूजीलैंड ने भी दो बदलाव करते हुए फ्रेन जोनास और लिया ताहुतु को चोटिल अमेलिया केर और मोली पेनफोल्ड की जगह टीम में शामिल किया है।

भारत तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)