ऑकलैंड: न्यूजीलैंड में भारत और न्यूजीलेंड के बीच चल रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में मेजबान देश को शुरुआती दो मैचों में हरा दिया है। दो मैचों में मिल शानदार जीत के बाद भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। बता दें कि दूसरे टी20 मैचों के दौरान न्यूजीलेंड के खिलाड़ियों ने कई गलतियां की, जिसके चलते दूसरा मैच भी हाथ से गंवा बैठे। वहीं मैच के बाद मैदान के बाहर भी कीवी टीम के कप्तान मार्टिन गप्टिल ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मार्टिन गप्टिल ने टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लाइव शो के दौरान गाली दे डाली। इस दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी मौजूद थे। बताया गया कि दूसरा टी20 मैच खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। तभी युजवेंद्र चहल माइक लेकर कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल के पास पहुंचे। चहल ने उनसे पूछा कि कैसे हो? लेकिन जवाब में गप्टिल ने उन्हें गाली दे डाली, वो भी हिंदी में।
वहीं, गप्टिल की इस हरकत से युजवेंद्र चहल भी हैरान रह गए और तो और रोहित शर्मा उनकी बात सुनकर वहां से भाग निकले। इसके बाद चहल ने गप्टिल को बताया कि माइक खुला हुआ है और उनका ये कमेंट लाइव शो में जा रहा है। जब तक काफी देर हो चुकी थी और ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था।