श्रीलंका को 45 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने टी20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त कायम की

श्रीलंका को 45 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने टी20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त कायम की

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 04:40 PM IST

  माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), 30 दिसंबर (एपी) आक्रामक बल्लेबाजी के बाद जैकब डफी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को यहां श्रीलंका को 45 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने टिम रोबिनसन (41), मार्क चैपमैन (42) और मिचेल हे (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 186 रन बनाने के बाद श्रीलंका को  19.1 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले श्रृंखला के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय को आठ रन से जीता था।

दो दिन पहले 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले डफी ने इस मैच में 15 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (37) और  16वें ओवर में कुशल परेरा (48) के अहम विकेट चटकाने के बाद तीन गेंद के अंदर वानिंदु हसरंगा (एक) और महीश तीक्षणा (शून्य) को भी पवेलियन की राह दिखायी।

मैट हेनरी ने (31 रन पर दो विकेट) ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिए जबकि जैक फॉल्कस ने बिनुरा फर्नांडो (तीन) को आउट कर पांच गेंद शेष रहते श्रीलंका की पारी को खत्म कर दिया।

इससे पहले रोबिनसन ने 34 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जगाये। चैपमैन ने 29 गेंद की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाये।

विकेटकीपर बल्लेबाज हे ने 19 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़कर  मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। इस आक्रामक पारी के लिए उन्हें ’प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

एपी आनन्द पंत

पंत