आईपीएल के पहले तीन मैचों में ‘व्यूअरशिप’ का नया रिकॉर्ड

आईपीएल के पहले तीन मैचों में ‘व्यूअरशिप’ का नया रिकॉर्ड

आईपीएल के पहले तीन मैचों में ‘व्यूअरशिप’ का नया रिकॉर्ड
Modified Date: March 28, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: March 28, 2025 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा ) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र के पहले सप्ताहांत पर हुए मैचों को जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर 4956 करोड़ मिनट का ‘वॉचटाइम’ मिला है जो अब तक का रिकॉर्ड है ।

जियो हॉटस्टार पर पहले तीन मैचों की ‘व्यूअरशिप’ पिछले सत्र की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक थी जबकि इसे कुल 137 करोड़ लोगों ने देखा । आईपीएल 2025 के पहले दिन मैचों का ही देखे जाने का समय 2186 करोड़ मिनट रहा ।

प्रसारकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीएआरसी आंकड़ों के मुताबिक पहले सप्ताहांत में मैचों को 25 . 3 करोड़ दर्शक मिले और देखे जाने का समय 2770 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से 22 प्रतिशत अधिक है ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में