चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सही संयोजन बनाने पर ध्यान लगा है नये कप्तान रिजवान का

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सही संयोजन बनाने पर ध्यान लगा है नये कप्तान रिजवान का

  •  
  • Publish Date - November 3, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 3, 2024 / 07:42 PM IST

मेलबर्न, तीन नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से अगले साल घरेलू मैदान पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारियों की शुरुआत होगी।

पिछले रविवार को रिजवान ने बाबर आजम की जगह पाकिस्तान के कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला था।

पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में रिजवान ने कहा, ‘‘अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमें काफी संख्या में वनडे मैच खेलने हैं। आगामी श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगी। फिर जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू त्रिकोणीय टूर्नामेंट से हमें इस टूर्नामेंट से पहले सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी।’’

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है जिसने 2017 में पिछला चरण जीता था। उन्होंने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराया था।

पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की अंतिम एकादश :

मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा (उप कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश :

पैट कमिंस (कप्तान), मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द