New Brand Ambassador CAB: विश्वकप के बाद सौरव गांगुली को मिला बड़ा तोहफा.. ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान मिली बड़ी जिम्मेदारी | New Brand Ambassador CAB

New Brand Ambassador CAB: विश्वकप के बाद सौरव गांगुली को मिला बड़ा तोहफा.. ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 113 टेस्ट मैच में 7212 रन बनाए है। इस दौरान उन्होने 16 शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ा।

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2023 / 09:42 PM IST, Published Date : November 21, 2023/9:42 pm IST

कोलकाता: रविवार को ही क्रिकेट विश्वकप का फाइनल खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। वही इस स्पर्धा के पूरा होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बंगाल सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल क्रिकेट एसोसोसिएशन का नया ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है। उन्होंने इसका एलान बंगाल राजय में जारी ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान किया।

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस पर ED की बड़ी कार्रवाई.. यंग इंडियन की 752 करोड़ की सम्पत्तियाँ जब्त, भड़की कांग्रेस

समिट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं…”

बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 113 टेस्ट मैच में 7212 रन बनाए है। इस दौरान उन्होने 16 शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ा। गांगुली ने 35 अर्धशतक के साथ टेस्ट में 32 विकेट भी लिए। बात वनडे की करें तो उन्होंने 311 मैचों में 100 विकेट लेते हुए 11363 रन भी बनाए। इसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट की सेवा की। वह आईपीएल में कई टीमों के साथ अलग-अलग जिम्मेदारी निभा चुके हैं। सौरव गांगुली सबसे भारतीय कप्तान के तौर पर शुमार रहे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp