नीरज फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों में तीसरे स्थान पर

नीरज फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों में तीसरे स्थान पर

नीरज फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों में तीसरे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 26, 2021 5:21 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून ( भाषा ) भारत के सितारा भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले दो टूर्नामेटों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों में 86 . 79 मीटर की दूरी तय करके तीसरा स्थान हासिल किया ।

चोपड़ा ने 83 . 21 के साथ शुरूआत की और फिर दूसरे प्रयास में 86 . 79 मीटर का फासला नापा । बाकी चारों थ्रो फाउल रहे ।

विश्व चैम्पियन और ओलंपिक में स्वर्ण के प्रबल दावेदार जर्मनी के जोहानेस वेटेर ने 93 . 59 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता । लंदन ओलंपिक के स्वर्ण और रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 89 . 12 मीटर के साथ कांस्य हासिल किया ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में