जमशेदपुर, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के तीरंदाज नीरज चौहान ने मंगलवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पुरुष रिकर्व वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए 692 अंक जुटाए।
एआईपीएससीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए चौहान ने क्वालीफाइंग दौर में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले चरण के बाद 345 अंक जुटाए जबकि अंतिम चरण में 347 अंक हासिल किए।
चौहान ने तीन बार के ओलंपियन तरुणदीप राय के 687 अंकों के पिछले क्वालीफाइंग राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एसएससीबी के धीरज बोम्मादेवरा और अतनु दास (पीएसपीबी) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर रहे राय चौथे स्थान पर खिसक गए।
चौहान के प्रदर्शन की बदौलत एआईपीएससीबी ने टीम रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया।
मेजबान झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली ओलंपियन अंकिता भकत 667 अंकों के साथ महिला वर्ग के क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहीं। उनके बाद सिमरनजीत कौर (पंजाब) और दीपिका कुमारी (पीएसपीबी) रहीं।
मेजबान झारखंड ने महिला टीम स्पर्धा में क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)