पेरिस, सात सितंबर (भाषा) भारत के नवदीप सिंह ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की रोमांचक भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा के 23 वर्षीय पैरा-एथलीट ने अपने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। लेकिन यह उनके तीसरा थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया।
नवदीप ने 47.32 मीटर के थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और बढ़त बना ली।
ईरान के बेइत सयाह सादेघ ने हालांकि अपने पांचवें प्रयास में 47.64 मीटर के थ्रो के साथ नवदीप के पैरालंपिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
नवदीप के रजत से पैरालंपिक में भारत की पदक संख्या को 28 तक पहुंचा गयी। इसमें छह स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य शामिल हैं।
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टीम गोनासिका ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
13 hours agoभारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
13 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
13 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
13 hours ago