Navdeep Singh Gold Medal : ईरानी खिलाड़ी की गलती का भारत को मिला फायदा, गोल्ड मेडल हो गया इस भारतीय प्लेयर के नाम

ईरानी खिलाड़ी की गलती का भारत को मिला फायदा, Navdeep Singh Gold Medal: India benefited from the mistake of Iranian player

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 08:30 AM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 08:52 AM IST

पेरिस: Navdeep Singh Gold Medal पेरिस पैरालंपिक में शनिवार को पुरुषों की भाला फेंक एफ41 फाइनल में नाटकीय प्रदर्शन के बीच ईरान के बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत के नवदीप सिंह के रजत पदक को स्वर्ण में बदल दिया गया। यह पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।

Read More : Special Train for Chhath Puja 2024 : यात्रियों के लिए खुशखबरी..इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

Navdeep Singh Gold Medal नवदीप का पहला प्रयास फाउल रहा लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर के थ्रो के साथ शानदार वापसी की। तीन साल पहले तोक्यो पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले नवदीप के तीसरे थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 47.32 मीटर के विशाल थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बढ़त बना ली। सादेघ ने हालांकि अपने पांचवें प्रयास में भारतीय खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया।

Read More : School Closed in September : कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, अगले हफ्ते ही मिलेगी लगातार दो दिन की छुट्टी, यहां देखे पूरी लिस्ट

फाइनल की समाप्ति के कुछ समय बाद ईरान के खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके कारण नवदीप ने शीर्ष स्थान हासिल किया। एफ41 श्रेणी छोटे कद के एथलीटों के लिए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp