नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) रिकॉर्ड 22 बार के चैंपियन मणिपुर ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बंगाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ओडिशा से होगा।
ओडिशा ने एक अन्य सेमीफाइनल में पिछले साल के उपविजेता हरियाणा को 2–0 से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई।
मणिपुर ने सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे हाफ में तीन गोल दागकर बंगाल को 3-0 से हराया। उसकी तरफ से डांगमेई ग्रेस (53वें मिनट), नाओरेम प्रियंगका देवी (55वें) और हेमम शिकली देवी (78वें) ने गोल किए।
ओडिशा ने अब तक केवल एक बार 2010-11 में खिताब जीता था। उसने सेमीफाइनल में प्यारी खाका (10वें और 88वें) के दो गोल की मदद से हरियाणा को हराकर सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
यह 2018-19 फाइनल की पुनरावृत्ति होगी जब मणिपुर ने ओडिशा को 2-1 से हराया था। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा।
भाषा पंत नमिता
नमिता