ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी (भाषा) दूसरी वरीयता प्राप्त सिंदूर मित्तल और सिमरन बंगेरा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त प्राची जैन चंदर और साक्षी अग्रवाल को हराकर ग्रेटर नोएडा के बेनेट विश्वविद्यालय में चौथी आईपीए पिकलबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 35 साल की उम्र से अधिक महिलाओं का युगल खिताब अपने नाम किया।
सिंदूर और सिमरन ने की जोड़ी ने फाइनल में प्राची और साक्षी को 11-8 से मात दी।
वंदना भंडारी और कीर्ति हरित ने अदिति जोशी और पी वाधवा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 15-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।
वहीं 35 साल से अधिक उम्र के पुरुषों का युगल खिताब आठवें वरीय किशन और कृष पटेल के नाम रहा जिन्होंने फाइनल में नीरज जैन और सोहेल मकानी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर किया।
भाषा नमिता
नमिता