ओडिशा में चक्रवात की आशंका के कारण राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित

ओडिशा में चक्रवात की आशंका के कारण राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:34 PM IST

भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा में आने वाले चक्रवात के कारण 25 अक्टूबर से यहां शुरू होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है।

पांच दिवसीय प्रतियोगिता यहां कलिंगा स्टेडियम में होनी थी।

एएफआई ने एक बयान में कहा, ‘‘ओडिशा में (आने वाले) चक्रवात के कारण 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है। अगली तारीख जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।’’

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को पूर्वी तट की ओर बढ़ते हुए अधिक दबाव में बदल गया और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ओडिशा आने वाले चक्रवात का सबसे ज्यादा असर झेलेगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द