बरेली, 13 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मौजूदा वेल्टरवेट चैम्पियन शिवा थापा को हराया ।
जामवाल ने इससे पहले 2022 युवा विश्व चैम्पियन वंशज कुमार को हराया था ।
सेना खेल नियंत्रण बोर्ड ( एसएससीबी) ने अपना दबदबा बरकरार रखा और उसके दस में से आठ मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए ।
पूर्व युवा विश्व चैम्पियन सचिन सिवाच ने हरियाणा के गौरीश पुजानी को लाइटवेट (55 से 60 किलो ) वर्ग में हराया ।वहीं लक्ष्य चाहर ने मिजोरम के मालसावम्त्लुआंगा को लाइट हैवीवेट (75 से 80 किलो) में मात दी ।
सुपर हैवीवेट (90 और प्लस 90 किलो ) वर्ग में उत्तराखंड के नरेंदर ने एसएससीबी के गौरव चौहान को हराया और अब उनका सामना हरियाणा के अंशुल गिल से होगा ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब किंग्स ने 2025 आईपीएल के लिए श्रेयस अय्यर को…
15 hours ago