भारत के खिलाफ बीजीटी टेस्ट श्रृंखला में नाथन मैकस्वीनी करें पारी का आगाज : पोंटिंग |

भारत के खिलाफ बीजीटी टेस्ट श्रृंखला में नाथन मैकस्वीनी करें पारी का आगाज : पोंटिंग

भारत के खिलाफ बीजीटी टेस्ट श्रृंखला में नाथन मैकस्वीनी करें पारी का आगाज : पोंटिंग

:   Modified Date:  November 2, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : November 2, 2024/10:26 pm IST

दुबई, दो नवंबर (भाषा) पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के लिए सैम कोंस्टास की तुलना में बेहतर दावेदार हैं।

कोंस्टास मैके में चल रहे अनधिकृत टेस्ट में भारत ‘ए’ के ​​खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप रहे।

कोंस्टास, मैकस्वीनी और अनुभवी मार्कस हैरिस आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी श्रृंखला) में सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दावेदारी में हैं।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ को बताया, ‘‘मैंने इसके बारे में थोड़ा और सोचा, और वह (कोंस्टास) बहुत युवा है और वह शायद ऑप्टस स्टेडियम या गाबा जैसे मैदानों पर भी नहीं खेला है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से कोई मैच भी नहीं खेला होगा। इसलिए इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ कई चीजें हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रतिभाशाली है।’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)