मुंबई: Natasa Stankovic Video टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पूर्व पत्नी नताशा तलाक बेहद सुर्खियों में बनी हुई है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर नताशा मीडिया में छाई रहतीं हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आईं थी। इस बीच नताशा का बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नताशा बाल-बाल बच गईं।
Natasa Stankovic Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाताशा और बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर स्विमिंग पूल पर नहा रहे हैं। नताशा एक डक पर लेटकर तैर रही होती है और अचानक बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर ने पीछे से आकर डक को पलटा दिया। डक के पलटते ही नताशा पानी के अंदर चलीं गई और डक उनके ऊपर आ गया। हालांकि नताशा तैरकर बाहर आ गईं, लेकिन अगर थोड़े देर और पानी में रहतीं तो बात बिगड़ सकती थी।
इससे पहले आए एक वीडियो में नताशा के चारों तरफ गोल-गोल घूमकर अलेक्जेंडर उन्हें साड़ी पहनाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ साड़ी के पीछे वो सूई धागे से सिलाई भी करते दिख रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा चरम पर दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा है- हार्दिक को जलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये सच में बेस्ट फ्रेंड हैं? एक और ने कहा- दो मिनट का साइलेंस उनलोगों के लिए जिन्हें लगता है कि लोग पैसे से सब खरीद सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा- और ये सब ये सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने कहा- भाई, हार्दिक को पहले ही दे देना चाहिए था तलाक।
बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अब शादी के बंधन से अलग हो गए हैं। दोनों ने 18 जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की थी। कपल ने कहा था कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। वहीं, तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया चली गईं थीं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: