Natasa Stankovic Video: Hardik Pandya's ex-wife Natasha had a narrow escape

Natasa Stankovic Video: बाल-बाल बचीं हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर ने की ऐसी हरकत कि स्विमिंग पूल में हो सकती थी मौत! सामने आया वीडियो

Natasa Stankovic Video: बाल-बाल बचीं हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर ने की ऐसी हरकत कि स्विमिंग पूल में हो सकती थी मौत! सामने आया वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 2:43 pm IST

मुंबई: Natasa Stankovic Video टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पूर्व पत्नी नताशा तलाक बेहद सुर्खियों में बनी हुई है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर नताशा मीडिया में छाई रहतीं हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आईं थी। इस बीच नताशा का बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नताशा बाल-बाल बच गईं।

Read More: Desi Girl Latest Sexy Video : बंद कमरे में देसी गर्ल ने मचाया गर्दा.. अपनी हॉटनेस से जीता सभी का दिल, लोग बार-बार देख रहे ये सेक्सी वीडियो

Natasa Stankovic Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाताशा और बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर स्विमिंग पूल पर नहा रहे हैं। नताशा एक डक पर लेटकर तैर रही होती है और अचानक बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर ने पीछे से आकर डक को पलटा दिया। डक के पलटते ही नताशा पानी के अंदर चलीं गई और डक उनके ऊपर आ गया। हालांकि नताशा तैरकर बाहर आ गईं, लेकिन अगर थोड़े देर और पानी में रहतीं तो बात बिगड़ सकती थी।

Read More: duniya ki sabse khubsurat mahila: ये हैं देश के 10 महिला सांसद, खूबसूरती के मामले में अच्छे-अच्छे को देती है मात

इससे पहले आए एक वीडियो में नताशा के चारों तरफ गोल-गोल घूमकर अलेक्जेंडर उन्हें साड़ी पहनाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ साड़ी के पीछे वो सूई धागे से सिलाई भी करते दिख रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा चरम पर दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा है- हार्दिक को जलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये सच में बेस्ट फ्रेंड हैं? एक और ने कहा- दो मिनट का साइलेंस उनलोगों के लिए जिन्हें लगता है कि लोग पैसे से सब खरीद सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा- और ये सब ये सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने कहा- भाई, हार्दिक को पहले ही दे देना चाहिए था तलाक।

Read More: Chhattisgarh Kranti Sena Warn Rikesh Sen: ‘…जेन दिन CKS तोर जबड़ा ल धर दिही त तोर तोतरई बंद हो जाहि’ क्रांति सेना की विधायक रिकेश सेन की खुली चेतावनी, बुलाई बड़ी बैठक

बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अब शादी के बंधन से अलग हो गए हैं। दोनों ने 18 जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की थी। कपल ने कहा था कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। वहीं, तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया चली गईं थीं।

Read More: VD Sharma Latest Statement : ‘कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं नौजवानों के हाथ में पत्थर देखना चाहती’.. धारा 370 को लेकर हुए हंगामे पर वीडी शर्मा का हमला 

 

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो