हैदराबाद, 27 दिसंबर (भाषा) नसीब रहमान के गोल की मदद से केरल ने शुक्रवार को यहां संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जम्मू कश्मीर को 1-0 से शिकस्त दी।
रहमान ने 73वें मिनट में गोल किया और वह सात गोल से तमिलनाडु के ‘लिजो के’ के साथ टूर्नामेंट के सर्वाधिक गोल करने वाले संयुक्त दूसरे खिलाड़ी बन गये।
केरल ने इस तरह 31वीं दफा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें 29 दिसंबर को उसका सामना मणिपुर से होगा।
भाषा नमिता मोना
मोना