फायोरेंटिना को हराकर नेपोली ने सिरी ए में तीन अंक की बढ़त बनाई |

फायोरेंटिना को हराकर नेपोली ने सिरी ए में तीन अंक की बढ़त बनाई

फायोरेंटिना को हराकर नेपोली ने सिरी ए में तीन अंक की बढ़त बनाई

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 08:10 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 8:10 am IST

फ्लोरेंस, पांच जनवरी (एपी) नेपोली ने फायोरेंटिना को शनिवार को यहां एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन अंक की बढ़त बना ली।

नेपोली की ओर से डेविड नेरेस, रोमेलु लुकाकु और स्कॉट मैकटोमिने ने गोल दागे जिससे टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की।

नेपोली के अब 19 मैच में 44 अंक हो गए हैं और टीम ने दूसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा पर तीन अंक की बढ़त बना ली है। अटलांटा ने हालांकि एक मैच कम खेला है।

इंटर मिलान की टीम 40 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है लेकिन उसने 17 ही मैच खेले हैं।

एक अन्य मुकाबले में एम्पोली और वेनेजिया ने 1-1 से ड्रॉ खेला।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers