नायर की शतकीय पारी से रणजी फाइनल में केरल के खिलाफ विदर्भ की स्थिति मजबूत
नायर की शतकीय पारी से रणजी फाइनल में केरल के खिलाफ विदर्भ की स्थिति मजबूत
नागपुर, एक मार्च (भाषा) शानदार लय में चल रहे करुण नायर की मौजूदा रणजी सत्र में चौथी शतकीय पारी से विदर्भ ने केरल के खिलाफ खिताबी मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना कर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
अपने तीसरे रणजी खिताब की ओर बढ़ रहे विदर्भ ने पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे उसकी कुल बढ़त 226 रन की हो गयी है।
चाय के विश्राम के लिए खेल रोको जाते समय नायर 187 गेंद में 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए दानिश मालेवर के साथ 182 रन की बड़ी साझेदारी कर मैच पर विदर्भ का दबदबा कायम किया। मालेवर ने 161 गेंद में पांच चौके की मदद से 73 रन बनाये।
विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में सात रन पर दो विकेट गंवा कर मुश्किल में थे लेकिन नायर और मालेवर ने धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए उसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अक्षय चंद्रन ने मालेवर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इससे पहले अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक ) को आउट किया। वहीं मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश ने ध्रुव शोरे (पांच ) को अगले ओवर में पवेलियन भेजा।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



