बर्लिन, 13 सितंबर (एपी ) रफेल नडाल ने अगले सप्ताह बर्लिन में होने वाले लावेर कप से नाम वापिस ले लिया जिससे यह अस्पष्ट हो गया है कि स्पेन का यह महान टेनिस खिलाड़ी आगे कब खेलेगा ।
लावेर कप से ही रोजर फेडरर ने 2022 में टेनिस को अलविदा कहा था जिन्होंने युगल में नडाल के साथ खेला था । नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह बताते हुए निराशा हो रही है कि मैं अगले सप्ताह बर्लिन में लावेर कप नहीं खेल सकूंगा । यह टीम स्पर्धा है और मैं टीम यूरोप का समर्थक हूं । मुझे वही करना है जो टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है और इस समय दूसरे खिलाड़ी हैं जो टीम को जिता सकते हैं ।’’
38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि उनकी फिटनेस कैसी है या वह आगे कब खेलेंगे ।
बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने पिछले महीने अमेरिकी ओपन में भाग नहीं लिया था ।
लावेर कप 20 से 22 सितंबर के बीच खेला जायेगा ।
एपी मोना
मोना