एन बालाजी और मिगुल रेयेस वारेला की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन दूसरे दौर में

एन बालाजी और मिगुल रेयेस वारेला की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 12:46 PM IST

मेलबर्न, 16 जनवरी (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला की जोड़ी रॉबिन हासे और अलेक्जेंडर नेदोवयेसोव पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई ।

बालाजी और मिगुल ने डच खिलाड़ी हासे और कजाखस्तान के अलेक्जेंडर को 6 . 4, 6 . 3 से हराया ।

इस बीच रित्विक बोल्लीपल्ली आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय बने । इससे पहले रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी भी बाहर हो चुके हैं ।

बोल्लीपल्ली और अमेरिका के रियान सैगरमैन को छठी वरीयता प्राप्त फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पाटेन ने 7 . 6, 6 . 1 से मात दी ।

भाषा मोना

मोना