मुश्ताक मोहम्मद, इंजमाम, मिस्बाह, सईद अनवर पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल

मुश्ताक मोहम्मद, इंजमाम, मिस्बाह, सईद अनवर पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 02:51 PM IST

लाहौर, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ष 2024 के लिए चार पूर्व कप्तानों को अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है जिनमें मुश्ताक मोहम्मद, इंजमाम-उल-हक, मिस्बाह-उल-हक और सईद अनवर शामिल हैं।

मुश्ताक ने 1970 के दशक में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। उस जमाने के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे इमरान खान, सरफराज नवाज, आसिफ इकबाल, माजिद खान, जहीर अब्बास और वसीम बारी उनकी कप्तानी में खेले थे।

इंजमाम और मिस्बाह 2004 और 2017 के बीच लंबे समय तक पाकिस्तान के कप्तान रहे। इस दौरान मोहम्मद यूसुफ, शोएब मलिक और यूनिस खान भी कुछ समय के लिए कप्तान रहे।

बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज अनवर ने कुछ टेस्ट और वनडे मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की।

भाषा पंत मोना

मोना