मुश्ताक अली ट्रॉफी : अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई, कोलकाता , चेन्नई में होंगे मैच
मुश्ताक अली ट्रॉफी : अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई, कोलकाता , चेन्नई में होंगे मैच
मुंबई, 17 दिसंबर ( भाषा ) अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट मैच होंगे । ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे ।
बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी । इनमें पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह होगा । लीग चरण के मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और वडोदरा में खेले जायेंगे ।
पत्र में कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप से 10 जनवरी को करेगा ।’’
शाह ने कहा ,‘‘ टीमों को अपने अपने मेजबान शहरों में दो जनवरी को एकत्र होना होगा । इसके साथ ही कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे जबकि प्रदेश के पृथकवास प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा । ’’
प्लेट समूह के मैच चेन्नई में होंगे जिसमें आठ टीमें होंगी । बाकी 30 टीमों को पांच एलीट समूहों में बांटा गया है जिसमें हर समूह में छह टीमें होंगी ।
नॉकआउट चरण 26 जनवरी से शुरू होगा जबकि क्वार्टर फाइनल 26 और 27 जनवरी को खेले जायेंगे ।सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा ।
खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट दो, चार और छह जनवरी को होंगे । इसके नतीजे अगले दिन घोषित होंगे ।
नॉकआउट से पहले भी 20 और 22 जनवरी को कोरोना टेस्ट होंगे ।
कोरोना महामारी के कारण विलंब से शुरू हो रहे घरेलू सत्र का यह पहला टूर्नामेंट होगा ।
समूह :
एलीट ग्रुप ए : जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा (बेंगलुरू में )
एलीट ग्रुप बी : ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम, हैदराबाद (कोलकाता में )
एलीट ग्रुप सी : गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड ( वडोदरा में )
एलीट ग्रुप डी : सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा ( इंदौर में )
एलीट ग्रुप ई : हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई , केरल, पुडुच्चेरी ( मुंबई में )
प्लेट समूह : चंडीगढ, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश ( चेन्नई में )
भाषा
मोना
मोना

Facebook



