नई दिल्ली। तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में अम्पायर के निर्णय से असहमति जताने पर मुरली विजय पर दस फीसदी जुर्माना लगाया है। चायकाल से दो बॉल पहले रविचन्द्रन अश्विन के ओवर में यह हुआ। अम्पायर ने विकेट के पीछे कैच की अपील नकार दी और विजय उससे असहमत दिखे।
Read More News: ऑटो सेक्टर में मंदी का बड़ा असर, नवंबर महीने में बिक्री में 12 फीसदी हुई गिरावट
रणजी ट्रॉफी के पहले दिन तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मैच हुआ। इस दौरान पारी के 70वें ओवर में बल्लेबाज पवन देशपांडे के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील हुई। अम्पायर नितिन पंडित ने इसे नकार दिया। इस दौरान अम्पायर नितिन पंडित उनसे बात करने के लिए गए। इसी बीच दूसरे अम्पायर अनिल दांडेकर असहमत विजय को शांत करने का प्रयास कर रहे थे। अम्पायर ने विजय का हाथ पकड़ा हुआ था।
Read More News:लोकसभा में विपक्ष के नेता के विवादित बोल, ‘भारत मेक इन इंडिया की दि…
इस घटना के बाद तमिलनाडु टीम मैनेजमेंट ने संज्ञान लेते हुए मुरली विजय पर दस फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। तमिलनाडु टीम के लिए कुछ निर्णय सही नहीं गए। शायद यही वजह रही कि विजय अपने एक्शन पर नियंत्रण नहीं रख पाए।
Read More News:धान खरीदी का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर भड़के आरपी मंडल, SDM, तहसीलदार, …