IND vs NZ Series 2022 : न्यूजीलैंड दौरे लिए भारत के क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के नामों का ऐलान, देखें किस-किस को दी गई जि​म्मेदारी

मुनीष बाली को न्यूजीलैंड के सीमित ओवर दौरे पर भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया और वह वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Munish Bali to be India’s fielding coach : नयी दिल्ली, 12 नवंबर ।  मुनीष बाली को न्यूजीलैंड के सीमित ओवर दौरे पर भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया और वह वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।

राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले सहयोगी स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है जिससे लक्ष्मण 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होने वाले इस दौरे पर मुख्य कोच होंगे। भारत इस दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलेगा।

read more: भारत और आसियान देशों ने आतकंवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

न्यूजीलैंड में बाली, ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।

बाली आयरलैंड में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के अलावा इस साल के शुरू में कुछ समय के लिये इंग्लैंड में भी टीम के साथ थे।

read more:  सपने में दिखे सिर से कटे बाल, तो घबराएं नहीं, बहोत जल्द मिल सकता है आपको Good News

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ ये तीनों न्यूजीलैंड में लक्ष्मण के सहायक होंगे। ’’