म्यूनिख विश्व कप: ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में

म्यूनिख विश्व कप: ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 08:56 PM IST

म्यूनिख, दो जून (भाषा) भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने रविवार को यहां क्वालीफिकेशन दौर में 293 का स्कोर बनाकर आईएसएसएफ विश्व कप के महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ईशा ने छठे स्थान से फाइनल में जगह बनायी जबकि हमवतन रिद्म सांगवान 281 के स्कोर से 68वें स्थान पर रहीं।

संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 631.4 अंक से नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गये। दिव्यांश पंवार 631.2 अंक से 12वें जबकि रूद्रांक्ष पाटिल 630.7 अंक से 17वें स्थान पर रहे।

अर्जुन बबुता केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए निशाना लगा रहे थे, वह 635.1 अंक के स्कोर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय रहे। वह स्पर्धा में दिन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले निशानेबाज रहे।

महिलाओं की एयर राइफल में रमिता ने 633.0 अंक से चौथे स्थान पर रहकर सोमवार को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया।

तिलोत्मा सेन 30वें और इलावेनिल वलारिवान 45वें स्थान पर रहीं।

भाषा नमिता

नमिता