मुंबई मैराथन 19 जनवरी को, पंजीकरण शुरू

मुंबई मैराथन 19 जनवरी को, पंजीकरण शुरू

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 09:28 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 09:28 PM IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन अगले साल यहां 19 जनवरी को होगा और इसके लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू हो जाएगा।

आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि एमेच्योर वर्ग के लिए पंजीकरण 14 अगस्त को शुरू होंगे तथा 30 नवंबर या सभी स्थान भरने तक जारी रहेंगे।

हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण 23 अगस्त से 13 सितंबर तक किए जा सकते हैं। इस वर्ग में कुछ स्थान दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता