मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, आज नहीं खेलेंगे रोहित शार्मा
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, आज नहीं खेलेंगे रोहित शार्मा
शारजाह: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जगह टॉस के लिये कीरोन पोलार्ड आये थे । रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है । उनकी जगह टीम में सौरभ तिवारी को शामिल किया गया है ।
चेन्नई टीम में तीन बदलाव करते हुए शेन वॉटसन, पीयूष चावला और केदार जाधव की जगह रूतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन और इमरान ताहिर को उतारा गया है ।
Captain Pollard wins the toss and #MumbaiIndians will bowl first against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/fiTUBwfxTr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020

Facebook



