मुंबई, दिल्ली, पंजाब और केरल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में
मुंबई, दिल्ली, पंजाब और केरल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में
जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) मुंबई ने मिजोरम को नौ विकेट से हराकर शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 24 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुंबई की सात मैच में यह छठी जीत है।
पांच ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करेगी। मुंबई के अलावा केरल (ग्रुप बी, 24 अंक), पंजाब (ग्रुप सी, 24 अंक) और दिल्ली (ग्रुप ई, 22 अंक) ने भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
ग्रुप डी में विदर्भ का अभी एक मैच बचा हुआ है और वह 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। पश्चिम बंगाल के छह मैच में इतने ही अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। ग्रुप ए, बी और सी में आठ, जबकि डी और ई में सात-सात टीमें शामिल हैं।
पंजाब में रांची में खेले गए अपने अंतिम ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दूसरी तरफ मुंबई में खेले गए ग्रुप बी के मैच में केरल को असम के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह ग्रुप में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।
भाषा पंत
पंत

Facebook



