एटीकेएमबी को हराकर लीग चरण में शीर्ष पर रही मुम्बई सिटी एफसी
एटीकेएमबी को हराकर लीग चरण में शीर्ष पर रही मुम्बई सिटी एफसी
बम्बोलिम, 28 फरवरी (भाषा) मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईसएल) के सातवें सत्र के लीग चरण के बाद शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्की की।
इसके साथ ही मुम्बई सिटी एफसी ने एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
इस जीत से मुम्बई ने 40 अंकों के साथ 11 टीमों की तालिका में पहला स्थान हासिल किया। एटीके मोहन बागान के भी इतने ही अंक है लेकिन गोल अंतर के लिहाज से मुम्बई बेहतर स्थिति में है। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने 33 और एफसी गोवा ने 31 अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट कटाया है।
अंतिम चरण (20वां) के मुकाबले के बाद मुम्बई के खाते में 12 जीत आए। इतनी ही जीत एटीकेएमबी के खाते में भी है। दोनों के खाते में चार-चार हार और चार-चार ड्रा हैं लेकिन मुम्बई ने जहां दूसरी टीमों के खिलाफ 35 गोल किए हैं और 18 गोल खाए हैं वहीं एटीकेएमबी ने 28 गोल करते हुए 15 गोल खाए हैं। इससे दोनों टीमों के बीच चार गोलों का अंत पैदा हो गया है।
इस मैच में मुम्बई ने सातवें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। अहमद जाहो द्वारा लिए गए फ्रीकिक पर हेडर से गोल कर माउतोर्दा फाल ने उसे 1-0 से आगे कर दिया।
मुम्बई को दूसरी सफलता बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 39वें मिनट में गोलकर दिलायी। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।
प्लेऑफ मुकाबले 5 से 9 मार्च के बीच खेले जाएंगे जबकि फाइनल 13 मार्च को होगा।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



