मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) कप्तान लल्लियनजुआला छांगते और थायर क्रौमा के गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार का यहां मोहम्मडन एससी को 3-0 से हराया।
मुंबई की टीम को मैच के 72वें मिनट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गौरव बोरा के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली। टीम ने इसके बाद चार मिनट के अंदर दो गोल कर मैच पर बड़ी बढ़त बना ली। छांगते ने 78वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुना किया जबकि सीरिया के क्रौमा ने 82वें मिनट में गोल दागा।
मुंबई की टीम 17 मैचों में सात जीत, छह ड्रा और चार हार से 27 अंक लेकर तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 17 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 10 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता