कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) यूनान के फॉरवर्ड निकोलाओस करेलिस के दो गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां ईस्ट बंगाल को उसके घरेलू मैदान पर 3–2 से पराजित किया।
मुम्बई सिटी की जीत में कप्तान लल्लियांजुआला छांगटे ने 39वें जबकि करेलिस ने 43वें व 87वें मिनट में गोल किए। लल्लियांजुआला छांगटे को पहला गोल करने और बतौर मिडफील्डर प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मुम्बई सिटी के लेफ्ट-बैक साहिल पंवार ने 66वें मिनट में आत्मघाती गोल करके ईस्ट बंगाल को कुछ राहत पहुंचाई। फॉरवर्ड डेविड लालहलनसांगा ने 83वें मिनट में गोल करके ईस्ट बंगाल को 2-2 की बराबरी दिला दी। करेलिस ने हालांकि इसके चार मिनट बाद मुंबई सिटी की तरफ से विजयी गोल दाग दिया ।
ईस्ट बंगाल की टीम 14 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और आठ हार से 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है। मुम्बई सिटी की टीम 14 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 23 अंक लेकर तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर आ गई है।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर