राजस्थान को 20 रन से हराकर मुंबई क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

राजस्थान को 20 रन से हराकर मुंबई क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

राजस्थान को 20 रन से हराकर मुंबई क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 18, 2022 10:08 pm IST

राजकोट, 18 अक्टूबर (भाषा) शानदार लय में चल रहे पृथ्वी साव की आक्रामक और यशस्वी जायसवाल की प्रभावशाली बल्लेबाजी से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में मंगलवार को यहां राजस्थान को 20 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया।

मुंबई ने छह विकेट पर 159 रन बनाने के बाद राजस्थान को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया।

ग्रुप ए के इस मैच में साव ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 17 गेंद में 32 और जायसवाल ने 27 गेंद में 46 रन बनाये। जायसवाल ने सात चौके और दो छक्के जड़े। मुंबई के लिए सरफराज खान (37) और शिवम दुबे (26) ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया।

 ⁠

राहुल चाहर राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 47 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद लय हासिल नहीं कर सकी।

मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये। मोहित अवस्थी ने 29 रन देकर दो विकेट लिये।

मुंबई के पांच मैचों में 20 अंक हो गये। ग्रुप चरण में टीम को अभी दो और मैच खेलने है।

ग्रुप के अन्य मैचों में रेलवे ने असम को आठ विकेट हराया। मध्यप्रदेश ने मिजोरम को छह विकेट से शिकस्त दी।

विदर्भ ने करीबी मुकाबले में उत्तराखंड को दो रन से हराया।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में