भारत में मोटरस्पोर्ट्स की लोकप्रियता के लिए दर्शकों में बढ़ानी होगी दिलचस्पी: एफएमएससीआई प्रमुख

भारत में मोटरस्पोर्ट्स की लोकप्रियता के लिए दर्शकों में बढ़ानी होगी दिलचस्पी: एफएमएससीआई प्रमुख

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 09:24 PM IST

चेन्नई, 11 नवंबर (भाषा) ‘फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई)’ के नए प्रमुख अरिंदम घोष ने माना कि मोटरस्पोर्ट भारत में बहुत कम समर्थन वाला एक महंगा खेल है लेकिन दर्शकों की अधिक दिलचस्पी पैदा कर इसे लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

पूर्व रैली ड्राइवर घोष हाल ही में एफएमएससीआई के अध्यक्ष बने। वह नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद इस खेल में ‘हर चीज के पुनर्गठन’ पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘ आप इसे अगर वैश्विक स्तर पर देखें, तो मोटरस्पोर्ट्स में दर्शकों की रुचि बहुत अधिक है। भारत में हालांकि यह उतना लोकप्रिय नहीं है क्योंकि इसमें काफी लागत लगती है और यह बहुत महंगा खेल है। यह क्रिकेट या फुटबॉल की तरह नहीं है, जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं।’’

घोष ने कहा, ‘‘ इसमें खिलाड़ियों को अपने पैसे से गाड़ी चलानी पड़ती है क्योंकि उन्हें बहुत कम समर्थन मिलता है। मुझे हालांकि लगता है इसमें अगर दर्शकों की दिलचस्पी अधिक होगी, तो अधिक पैसा होगा।’’

घोष ने कहा कि प्रतिभा को निखारने के अलावा, खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए कॉर्पोरेट निवेश और उचित आयोजन योजना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर चीज का पुनर्गठन कर देश में मोटरस्पोर्ट्स को पटरी पर लाना चाहते हैं। हम एक नया आयाम जोड़ना चाहते हैं। हम प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं, जहां से हमें युवा प्रतिभा मिल सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हमें एक उचित योजना और धन की आवश्यकता है। और पैसा कॉर्पोरेट्स से आएगा।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना