देश में खेल की प्रगति के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होंगे: चौबे
देश में खेल की प्रगति के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होंगे: चौबे
कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को कहा कि देश में खेल की प्रगति के लिए भविष्य में अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होंगे।
अपना अधिकांश पेशेवर फुटबॉल ईस्ट बंगाल के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय गोलकीपर चौबे क्लब के 104वें स्थापना दिवस के लिए यहां मौजूद थे।
चौबे ने कहा, ‘‘ईस्ट बंगाल आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त एशियाई फुटबॉल टूर्नामेंट (2003 आसियान कप) जीतने वाला पहला भारतीय क्लब था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। हम जितने अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, खेल के लिए उतना ही बेहतर होगा।’’
उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम का उदाहरण दिया जो इस कैलेंडर वर्ष में 24 मैच खेल रही है।
चौबे ने कहा, ‘‘एक कैलेंडर वर्ष में हम त्रिकोणीय कप, इंटरकॉन्टिनेंटल कप, सैफ कप, किंग्स कप, मर्डेका कप और एशियाई खेलों में 24 मैच खेल रहे हैं। हम जितने अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, देश में खेल की प्रगति के लिए उतना ही बेहतर होगा।’’
क्लब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार क्लेटन सिल्वा को दिया गया जो इस दौरान मौजूद नहीं थे। नाओरेम महेश सिंह सर्वश्रेष्ठ एमर्जिंग खिलाड़ी चुने गए।
क्लब का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पूर्व भारतीय गोलकीपर तरूण बोस और बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज अरूप भट्टाचार्य को दिया गया।
क्लब के सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारत गौरव’ से दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को नवाजा गया जो इस दौरान उपस्थित नहीं थे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



